जिलाधिकारी ने पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग, सदर बाजार एवं परिक्रमा पथ का किया निरीक्षण

 दर्शन पूजन करने मां के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ करे मधुर व्यवहार  -जिलाधिकारी 

जिलाधिकारी ने पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग, सदर बाजार एवं परिक्रमा पथ का किया निरीक्षण

मीरजापुर।  जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के साथ मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में विन्ध्याचल में बढ़ते दर्शनार्थियों की भीड़ के दृष्टिगत भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग, सदर बाजार एवं परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटो, गलियों व परिक्रमा पथ की निरंतर साफ सफाई कराते रहे कही भी गंदगी नही दिखनी चाहिए गंदगी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
 
जिलाधिकारी द्वारा ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार रखे। जिलाधिकारी ने स्वंय भी आए हुए श्रद्धालुओं से यहां की गई व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता की गई उनके द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक है दर्शन पूजन के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हैं।
 
जिलाधिकारी द्वारा ड्यूटीरत सम्बन्धित मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस कतार में श्रद्धालु कम हो वहां पर उन्हें कतार में लगाते हुए दर्शन पूजन कराएं जिससे दर्शन पूजन के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हों। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज युगांतर त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel