सोनभद्र में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत 6 अन्य श्रद्धालु घायल. प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु
On
सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र दरनखाड में एक भयंकर हादसा हो गया श्रद्धांलुओं से भरी बोलेरो और टेलर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गईं मौके पर मौजूद स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे दिखे तब तक सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी राहत बचाव कार्य में जुट कर घायलों को सीएचसी बभनी पहुंचाया जहां घायलों का इलाज जारी है।बता दे की हादसे की वजह से बोलेरो सवार 4 की मौत व 6 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।
सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आज सुबह-सुबह कुम्भ से स्नान करके श्रद्धालु लौट रहे थे 6:30 बजे के लगभग भयंकर हादसा हुआ बोलेरो और टेलर के बीच भीषण एक्सीडेंट हुआ। जिसमें मौके पर ही चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि बाकी घायलों को ग्रामीण और पुलिस की सहयोग से एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।सीएचसी बभनी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि दुर्घटना में कुल 11 घायलों को अस्पताल में लाया गया था।
जिसमें चार कुम्मिट हालत में लाया गया था जबकि साथ लोग घायल स्थिति में अस्पताल में आए थे। घायलों में एक बच्चें सहित तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद एडिशनल एसपी ने बताया कि बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड में सुबह 7:15 पर महाकुंभ से वापस लौट रही बोलेरो CG 13 CA1165 जोकि रायगढ़ छत्तीसगढ़ जा रही थी। जिसमे 11 लोग सवार थे वही छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही टेलर RJ 02 GC 3612 की साइड से टकरा गई।
जिसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। साथी कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल पुलिस द्वारा सीएससी बभनी पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। बाकी बोलेरो स्वर तीन सुरक्षित है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List