लालगंज:सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज के दावे दिख रहे सिर्फ कागजी
मरीज़ और तीमारदार इलाज कराने जाएं तो सावधान व सुरक्षित रहे कब क्या हो पता नहीं
On
मार-पीट और बाहरी दवाओं के लिए चर्चित है सीएचसी लालगंज
लालगंज(रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में निशुल्क इलाज के दावे बेमानी नजर आ रहे हैं।सरकारी अस्पताल में कमीशन खोरी के चलते इलाज कराने आ रहे मरीजों को बाहर की दवा लिखकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।जिम्मेदारों की लापरवाही का ही नतीजा है कि लालगंज सरकारी अस्पताल में तैनात कई डॉक्टर खुलेआम बाहर की दवाएं लिखकर कमीशन खोरी करने में लगे हुए हैं।
मौसम के बदलते मिजाज के साथ सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा है,जिसका फायदा तैनात डॉक्टर उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं।उल्लेखनीय है कि प्रशासन की सख्ती के बाद भी सरकारी अस्पताल में मरीजों को बाहर की महंगी दवाएं लिखी जा रही हैं।चिकित्सकों की मनमानी मरीजों की जेब पर भारी पड़ रही हैं।लालगंज सीएचसी में मुफ्त इलाज की उम्मीद में आने वाले मरीजों को इलाज में अधिक रुपया खर्च करना पड़ रहा है।मरीज एक रुपये का पर्चा भले ही बनवाकर इलाज कराने चिकित्सक के पास जाते हैं।
लेकिन चिकित्सक से सरकारी दवाएं कम बाहर की महंगी दवाएं अधिक लिखी जाती हैं।इस तरह सरकारी अस्पताल जाने के बाद भी मरीजों को दवा के लिए हजारों रुपये खर्च करना पड़ता है।कुछ दिनों से बाहर की दवा लिखे जाने की मनमानी तेज हो गई है।लेकिन इस पर प्रशासन की तरफ से सख्ती नहीं दिखाई जा रही है।जो कि कहीं न कहीं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों की अवहेलना है या यूं कहें कि सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर कमीशनखोर डाक्टर खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 11:43:10
Harley-Davidson: हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी सबसे छोटी मोटरसाइकिल X440T लॉन्च कर दी है। यह मॉडल पहले से...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List