9वीं वाहिनी एसएसबी ने लकड़ी काटने की अवैध आरा मशीन को किया गया जब्ती

9वीं वाहिनी एसएसबी ने लकड़ी काटने की अवैध आरा मशीन को किया गया जब्ती

बलरामपुर-9वीं वाहिनी एसएसबी की आसूचना शाखा को सोर्स द्वारा सीमा चौकी बरहवानाका के कार्यक्षेत्र में तेंदुआ नगर ग्राम में एक घर में अवैध रूप से लकड़ी काटने की मशीन लगी होने की आसूचना प्राप्त हुई थी । आसूचना की पुष्टि पुनः सोर्स द्वारा की गई।
 
IMG-20250209-WA0002 खबर पुष्टि होने के उपरान्त वाहिनी से QRT टीम जिसमें 4 महिला/आरक्षी भी सम्मिलित थी, प्रॉपर ब्रीफिंग के बाद उपरोक्त स्थान के लिए रवाना हुई साथ ही साथ अविलंब इसकी जानकारी बलरामपुर पुलिस, वन विभाग बरहवां तथा सीमा चौकी बरहवानाका के साथ साझा की गई। वाहिनी QRT टीम, सीमा चौकी बरहवानाका की टीम, वन विभाग और बलरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध घर की तलाशी ली गई जहां संयुक्त टीम द्वारा लकड़ी काटने की अवैध मशीन पाई गई। तथा दो लोगों को हिरासत में लिया गया। 
9वीं वाहिनी एसएसबी ने लकड़ी काटने की अवैध आरा मशीन को किया गया जब्ती
हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की जानकारी
1-शाहबाज पुत्र कलाम पता तेंदुआनगर थाना हर्रेया जनपद बलरामपुर
2-सालिकराम पुत्र छोटन पता तेंदुआनगर थाना हर्रेया जनपद बलरामपुर
इस मामले में आगे की कार्यवाही वन विभाग व बलरामपुर पुलिस के द्वारा की जा रही है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel