धन का घमंड और एक प्रभावशाली व्यक्ति से बदजुबानी बनी भाजपा प्रत्याशी के चुनाव हारने का कारण 

 सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ नित्यानंद सिंह

धन का घमंड और एक प्रभावशाली व्यक्ति से बदजुबानी बनी भाजपा प्रत्याशी के चुनाव हारने का कारण 

दिल्ली - पटेल नगर विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव हारना आज चर्चा का विषय बन गया है और मंथन में पाया गया कि बीजेपी प्रत्याशी अपनी जीती हुई सीट को अपने धन के घमंड और मात्र बदजुबानी के कारण हार में तब्दील कर दी। हमारे विशेष संवाददाता से बात करते हुए विधानसभा पटेल नगर के सामाजिक चिंतक, टीम फाटक संघर्ष समिति के प्रवक्ता और माननीय उच्चतम न्यायालय के प्रवक्ता डॉ नित्यानंद सिंह ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार आनंद पटेल नगर विधान सभा का चुनाव जीत रहे थे। 
 
लेकिन क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवक, क्षेत्र के हर वर्ग के शुभचिंतक, क्षेत्र के विकाश के लिए हमेशा प्रयासरत एस के चौबे के साथ की गई बदतमीजी और उनकी चर्नी उखाड़ लेने की धमकी पूरे विधान सभा में चर्चा और आक्रोश का विषय बन गया जिसका परिणाम आज पूरा पटेल नगर विधान सभा देख रहा है। जनता ने समझने में जरा सा भी देरी नहीं की कि अगर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार आनंद द्वारा जब बिना चुनाव जीते क्षेत्र के एक प्रभावशाली व्यक्ति को इस तरह धमकाया जा रहा है तो गलती से अगर यह व्यक्ति विधायक बन गया तो आम जनता को तो कुछ समझेगा ही नहीं।
 
एस के चौबे के जनता से किए गए एक अपील ने बीजेपी की चर्नी पटेल नगर से खुद उखाड़कर फेंक दी इससे जो लोग चौबे जी के कद को कम करना चाह रहे थे अब उनका कद समाज में बहुत बढ़ गया और जो लोग नहीं जानते थे आज वे चौबे जी के विषय में जानना चाहते है।टीम फाटक संघर्ष समिति में लगभग दो हजार मेंबर है और अगर एक परिवार के साथ दो लोग भी हो तो सीधे चार हजार वोट है और उसी चार हजार वोट ने आठ हजार वोट की मार की इस चुनाव में।
 
मै या और लोग अगर यह भी कहे कि क्षेत्र ने नहीं विरोध किया तब पर भी टीम फाटक संघर्ष समिति का ही विरोध भारी पड़ गया बीजेपी पर जबकि राज कुमार आनंद के धमकी के बाद टीम के साथ क्षेत्र के तमाम बुद्धजीवी लोग चौबे जी के साथ खड़े हो गए और लोगों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से। बीजेपी ने कितनी दमदारी और हर तरह के हथकंडे को अपनाया था वह किसी से छुपा नहीं है लेकिन जनता ने हर चुनावी लाभ लेते हुए भी अपने मत का इस्तेमाल अपने नेता के अपमान का बदला लेने में किया जो अब सर्व विदित है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel