सोनभद्र मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण भवन का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र- अजीत कुमार सिंह
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने शुक्रवार को पंचमुखी महादेव मंदिर के निकट निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण भवन एवं पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह का औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सरिया, सीमेंट, ईंट आदि सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला सैनिक कल्याण भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये। निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस दौरान उन्होंने परियोजना की लागत हेतु स्वीकृत धनराशि व निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की तिथि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया की माह मार्च, 2025 तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाये। इस मौके पर डी0सी0 मनरेगा रविंद्र वीर, सैनिक कल्याण अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comment List