खाटू श्याम निशान यात्रा में उमड़ा भक्ति का सैलाब
On
अनपरा/सोनभद्र। अनपरा में बुधवार को त्रिलोकी मंदिर प्रांगण से श्याम प्रभु खाटू वाले की भव्य निशान यात्रा गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते निकाली गई। यात्रा में अनपरा समेत आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प व गुलाल की वर्षा से पूरा अनपरा बाजार श्याम प्रभु की भक्ति के रंग में रंगा रहा।खाटू श्याम की निशान यात्रा श्री श्याम भक्त मंडल अनपरा के तत्वावधान में निकाली गई। निशान यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
निशान यात्रा की शुरुआत से पहले त्रिलोकी नाथ मंदिर पर ध्वज का पूजन किया गया। निशान यात्रा अनपरा मार्केट होते रेणुसागर श्याम सेवा मंडल पर आकर समाप्त हुई। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की। जजमान मुकेश गोयल और उनकी पत्नी ममता गोयल रहे। सोनारी गली के पास जलपान की व्यवस्था रवि शाहा, सुमित गोयल सहित अन्य लोगों की ओर से की गई थी। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं समेत युवा श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर श्याम प्रभु का गुणगान करते हुए शामिल हुए।
यात्रा संपन्न होने के बाद अग्रवाल धर्मशाला में प्रसाद ग्रहण किया गया।आयोजक श्री श्याम भक्त मंडल अनपरा के सदस्यों ने बताया कि पद यात्रा में शामिल श्याम सरकार सभी के हर बिगड़े कार्य बना देते हैं। भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। बाबा हारे का सहारा है। इसलिए सभी भक्त श्याम मंदिरों में अपनी मनौतियां मांगते हुए निशान चढ़ाते हैं। निशान यात्रा में पंकज केडिया, सोनू बंसल, मनीष गोयल, मुकेश गोयल, मनीष अग्रवाल, नीरज गुप्ता, रोहित गोयल, राकेश यादव, अनिल जैन, लवली बंसल, हरिराम यादव, अमित गोयल, गौरव अग्रवाल, महेश जैन, सतीश अग्रवाल, पिंकू अग्रवाल, राजकिशन जायसवाल, सुमित गोयल, सोनू कंसल, विनीत गुप्ता, विकास बंसल, अमित जैन, राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List