झूठा मुकदमा पंजीकृत करने का लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
On
अम्बेडकर नगर। जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बृजलाल मौर्य पुत्र स्व० जोखई मौर्य निवासी ग्राम जैनापुर का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा अनैतिक कार्य करने की शिकायत किया गया था और शिकायत पर मौके पर जाकर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी शिकायत का निस्तारण करने हेतु दोनो पक्षों को समझौता के आधार पर कार्य किया जा रहा था। शिकायत के आधार पर समझौता हुआ कि ग्राम प्रधान महानन्द मौर्य के दरवाजे से बन रही नाली कुएं के बगल से पारस, तीरथ, सागर की दीवाल से 3 फीट छोड़ कर 4 फिट की नाली रहेगी यह नाली धर्मराज के कोने से मुड़ कर संदीप व बृजलाल के बीच से कोलिया से होते हुए तालाब में मिल जायेगी और ग्राम प्रधान महानन्द मौर्य के घर से पारस आदि व कुए के बीच से 12 फिट का रास्ता कुएं तक बनेगा। बृजलाल अपने हिस्से की भूमि रास्ते में दे रहें हैं इस पर हम सभी सहमति है।
आरोप है कि आराजी नं0 1629 रकबा 0.025 हे0 व आराजी नं० 1632 रकबा 0.0400 हे0 पीड़ित की भूमिधरी जमीन है। लेकिन फिर भी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी से दबाव डाल कर हमारी भूमिधरी लेकर नाली निर्माण करा दिया गया जो समझौता दिखा कर लेकिन जब पीड़ित बोला कि अब आप सड़क बनाने के लिए समझौता है तो बनाइये तो ग्राम प्रधान गलत ढंग से बात करने लगा। ग्राम प्रधान महानन्द मौर्य और उनके भाई सम्पूर्णानन्द मौर्य द्वारा गाँव की चाची की लड़की आंकाक्षा पुत्री विरेन्द्र मौर्य की लड़की लेकर भागे थे और शादी कर घर आये और एक महीने के बाद आकांक्षा मौर्य को मार कर भगा दिये जिसकी शिकायत पर ग्राम प्रधान महानन्द मौर्य उनके भाइयों पर मुकदमा पंजिकृत हुआ है।
इसी मुकदमें के कारण पीड़ित का सड़क नहीं बना रहें हैं। और ग्राम प्रधान द्वारा कई ऐसे संगीन धाराओं और अवैध अतिक्रमण किये गये हैं। झूठ मूठ के मुकदमें में फसाने के लिए ग्राम सभा के किसी मजदूर को पैसे का लालच देकर एक प्रार्थना पत्र राजित राम पुत्र रिबई राम से शिकायत करा कर जो की प्रार्थना पत्र देने वाला अनुसूचित जाति का है जो कि पीड़ित के लड़के पंकज पुत्र राजबली व अमन मौर्य व अनुज मौर्य व अजय मौर्य पुत्रगण दिनेश मौर्य व दिनेश मौर्य पुत्र बृजलाल व बृजलाल पुत्र जोखई को अनाधिकार रुप से प्रधान द्वारा षडयंत्र के तहत हम प्रार्थी को एस.सी. / एस.टी. मुकदमा कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है।
पीड़ित व उनके लड़कों को दबाव डाला जा रहा है कि अगर आकांक्षा का मुकदमा का उठवा लोगे तो आपके ऊपर एस.सी./एस. टी. नहीं लगेगा। इसी प्रकरण के कारण ग्राम प्रधान के द्वारा नाली के बाद न सड़क बनाया जा रहा है और मजदूरों के आड़ में फर्जी मुकदमें में फसाने का षणयंत्र रचा जा रहा है। दिनांक 04/02/2025 पीड़ित को सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली कि अनुज मौर्य व अजय मौर्य व अमन मौर्य व पंकज मौर्य के नाम धारा 152 (2), 351,352(2), 125, 3(1) द, 3(1) ध, 3(2) va के तहत फर्जी तरीके से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पीड़ित का भतीजा अनुज कुमार मौर्या घर पर नहीं है बाहर है और नौकरी की तैयारी का बेरिफिकेशन कराने गया है और जिस की समय घटना होना बताया जा रहा है उस समय मौके पर क्रम सं० 6 के पंकज पुत्र राजबली व अमन मौर्य पुत्र दिनेश मौर्य व दिनेश मौर्य पुत्र बृजलाल व बृजलाल पुत्र जोखई तहसीलदार महोदय से बात करने तहसील जलालपुर गये थे। और प्रधान द्वारा समय पाते हुए राजित राम पुत्र रिबई राम के परिवार को मिलाकर कुछ पैसा और सरकार की योजनाओं का लालच देते हुए झूठ मूठ का मुकदमा पंजिकृत कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List