खजनी के लोकप्रिय तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी का तबादला:

मीडिया व अधिवक्ताओं ने की उच्च पद पर पुनः वापसी की कामना

खजनी के लोकप्रिय तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी का तबादला:

रिपोर्टर/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

खजनी के तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी का  5 फरवरी को देर रात तबादला हुआ है, जिससे इलाके में खुशी और गम का माहौल है। एक तरफ जहां कुछ लोग उनके तबादले से खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ आम जनता उनके जाने से दुखी है। त्रिपाठी जी अपनी सौम्य भाषा, सरल स्वभाव और मानव सम्मान के लिए जाने जाते थे।

उन्होंने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, जिससे कई लोगों के दिलों में उनके लिए सम्मान पैदा हो गया। उनके तबादले की खबर सुनकर कई आम जन मानस भी भावुक हो गईं। एक महिला ने बताया कि त्रिपाठी जी ने उनकी जमीन से जुड़े एक मामले को बड़ी ही संवेदनशीलता से सुलझाया था।

उन्होंने कहा कि त्रिपाठी जी हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे।हालांकि, त्रिपाठी जी के तबादले से खजनी के लोगों का दिल टूट गया है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही किसी और महत्वपूर्ण पद पर लौटेंगे।

यह खबर रोमांटिक इसलिए है क्योंकि इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपनी ईमानदारी और न्यायप्रियता के लिए जाना जाता है। उनकी लोकप्रियता और लोगों का उनके प्रति  उदारता प्रगट करती है। हलाकि जिलाधिकारी कृष्ण  करुणेश ख़जनी से गोला तहसील की नई जिम्मेदारी दी है । ख़जनी तहसील क्षेत्र के मीडिया से रामअशीष त्रिपाठी ,गजेंद्र राम त्रिपाठी, शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी ,राजाराम यादव, आदि बरिष्ट पत्रकारों सहित ख़जनी तहसील के अधिवक्ता  राणाप्रताप  सिंह ,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ,कमलेश पांडेय ,अनूप सिंह ,बिनीद पांडेय ,शशि शेखर सिंह , प्रेम चंद  महेस दुबे  आदि लोगो ने उनके उज्वलभविष्य की कामना करते हुए  उच्च पद पर पुनः वापसी की कामना की है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel