जनहित में होगा 8.7 किमी जटहां घाट–शास्त्रीनगर गंडक आरोबी सेतु पथ
लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं चंपारण जिले के जनप्रतिनिधियों से गंडक सीमावर्ती यूपी–बिहार के सैकड़ों गांव की जनता, शास्त्रीनगर–जटहां घाट सेतु पथ निर्माण की उठाई मांग
On
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
कुशीनगर। लंबे समय से चली आ रही जटहां–शास्त्रीनगर गंडक सेतु पथ निर्माण परियोजना की कवायद के बीच बीते दिन बुधवार से चंपारण के बेतिया जिले के जिलाधिकारी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागीय अधिकारियों की एक बार फिर शास्त्रीनगर (बगहा) से यूपी के जटहां घाट पूल पथ निर्माण संरेखण पर बैठक शुरू हो गई है, बैठक शुरू होने की खबर सुनकर आम जनमानस में पुनः भरोसा जग गया है। जनता बोल रही है बेलवानिया मिशन (पनियहवा) निरर्थक साबित होगा और जनता का कोई मकसद पूरा नहीं होगा। शास्त्रीनगर से जटहां घाट से ही होगा जनता का सपना साकार। वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार एवं चंपारण जिले के जनप्रतिनिधियों की पहल निश्चित रूप से रंग लाएगी।
बताते चलें कि बिहार राज्य को कम दूरी में जोड़ने हेतु बगहा के गंडक दक्षिण के दो प्रखंड पिपरासी और दहवा के कटे भाग के साथ यूपी के एतिहासिक जटहां बाजार क्षेत्र 80 गांव के भविष्य पर खयाल रखते हुए बिहार सरकार को चाहिए कि एक बार जनमत संग्रह कराए ताकि सही और सटीक स्थान पर गंडक सेतु पथ परियोजना स्थापित हो सके।
निश्चित रूप से शास्त्रीनगर (बगहा) से जटहां घाट ही वाल्मिकीनगर विधान सभा गंडक पार बिहार को आपस में जोड़ेगा इसके साथ ही यूपी के विधान सभा खड्डा और पडरौना के शहर भी जुड़ जायेगे। शास्त्रीनगर से जटहां घाट बनने पर आपस की दूरी मात्र 8.7 किमी है कम दूरी कम बजट में परियोजना सफल होगी। यूपी–बिहार गंडक सीमावर्ती गांवों की लाखों जनता बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के प्रति आजीवन आभारी रहेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List