कुशीनगर : यूपी पुलिस ने जटहां बॉर्डर से बिहारी शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
पिपरासी, संवाद सूत्र। सीमा से सटे यूपी के कुशीनगर जिला स्थित जटहा बाजार थाना पुलिस ने 25 बोतल देशी शराब के साथ बिहार के एक युवक को सोमवार की देर रात्रि में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्वीर की सूचना मिली की कटाईभरपुरवा हनुमानगंज कू रास्ते बिहार शराब झोला में रखकर एक युवक ले जाने की फिराक में है। दरोगा आकाश कुमार ग्वाल, देवब्रत यादव ने झोला की जांच किया। जिसमें शराब बरामद हुई। पूछ ताछ में पिपरासी थाना क्षेत्र के मुनिया छापर गांव निवासी अब्दुल गफ्फार अंसारी अपना नाम बताया । और युवक से शराब बरामद हुई। यह शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही थी । अपराधी व पादक पदार्थ के विरुद्ध कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा के आदेश पर अभियान चलाई जा रही है। जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है। मोबाइल खंगालने पर एक जनप्रतिनिधि की भी शराब में संलिप्तता मिलेगी ।

Comment List