कलीनगर में अबैध कालोनी पर दौड़ा बुलडोजर, पूरनपुर, माधोटांडा, नवदिया धनेश में भी मानक अधूरे
On
पीलीभीत। जिले भर में अधिकांश कॉलोनिया मानको को ताक पर रखकर बनाई गई है। नगर पंचायत, नगर पालिका और जिला पंचायत से नक्शे भी पास नहीं कराए गए हैं। इसके अलावा कॉलोनी में होने वाली मूलभूत सुविधाओं को भी अनदेखा किया गया है। अब शिकायत के बाद प्रशासन लगातार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर रहा है। कलीनगर नगर पंचायत के समीप मानको की अनदेखी कर कॉलोनी बनाई गई थी। इसमें प्लाटिंग भी कर दी गई है।
मंगलवार सुबह नायाब तहसीलदार अक्षय कुमार ने लेखपाल और अधिशासी अधिकारी के साथ पहुंचकर कॉलोनी की मुख्य सड़क को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया है। अभी इस क्षेत्र में माधोटांडा, नवदिया धनेश सहित अन्य स्थानों पर भी मानकों की अनदेखी कर कॉलोनी बनाई गई है। प्रशासन इनकी भी जांच कर कार्रवाई की तैयारी है। इसको लेकर खलबली मची हुई है।
पुरनपुर रोड माधोटांडा रोड, मंडी केआस पास खूब प्लाटिंग हो रही है पीलीभीत रोड, सिरसा रोड सहित अन्य स्थानों पर भी प्रभावशाली लोगों ने कालोनियां बनाई है। अभी तक इन पर कार्रवन होने पर सबालिया निशान उठ रहे हैं। कुछ दिन पहले जिला पंचायत की ओर से गैरतपुर जप्ती में दो कॉलोनी पर कार्रवाई हुई थी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
16 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 15:39:35
OnePlus Smartphone: अगर आप OnePlus स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहतरीन साबित हो...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List