कानपुर में रंगदारी वसूलने वाले कथित पत्रकार व हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

कानपुर में रंगदारी वसूलने वाले कथित पत्रकार व हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

कानपुर। कमिश्नरेट की थाना छावनी पुलिस पुलिस ने पत्रकार बताकर न्यूज़ वायरल करने का भय पैदा करके वसूली करने वाले दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन छावनी पुलिस ने अभियुक्त सोनू घोषी उर्फ मो. असलम पुत्र स्व. मुन्ना घोषी निवासी घसियारी मंडी उम्र 36 वर्ष, निवासी हरवंश मोहाल कानपुर व अभियुक्त फैजान हैदर नकवी पुत्र मुख्तार हैदर नकवी निवासी रामनारायन बाजार, थाना फीलखाना को शिव नारायण टंडन सेतु के नीचे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त व्यापारियों से फर्जी न्यूज चलाने तथा वीडियो वायरल की धमकी देकर भय में डालकर वसूली करने का काम करते हैं। इसमें से एक अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर है जिस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel