महेश राज में जगमगाते नगर पंचायत उनवल बाईपास की स्ट्रीट लाइटें
उनवल के विकास के लीए यह स्वर्णिम पल है-विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला
On
गोरखपुर । नगरपंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल बाईपास के इन बिद्युत पोलो पर लिपटी तिरंगा एलईडी लाईट के साथ यह दूधिया रोशनी उनवल नगरपंचायत के विकास की गाथा खुद बया कर रही है शानदार रोशनी और जगमगाती लाइटें यह दिखा रही हैं। यह उनवल का शौभाग्य हैं कि जो यहाँ की सम्मानित जनता ने महेश कुमार दुबे जैसे कर्मठशील,दूरदर्शी,स्वच्छ छवि का नगरपंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया जो हर पल बस उनवल के विकास की बात करते है।
और अपना पुरजोर कोशिश कर उनवल को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में लगे हैं और अपने नगर के विकास के लिए हर संभव जरूरी योजनाओं को ला अपने नगर को हर जरूरी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। इनका अपने नगरपंचायत के प्रति विकास का जुनून देख ऐसा कहना पड़ता रहा है कि इनके कार्यकाल में उनवल का पूर्ण कायाकल्प कर कोई भी गली मुहल्ला विकास से बंचित नही रहेगा यह इस नगरपंचायत का स्वर्णिम पल है।
उक्त बातें सहजनवा के लोकप्रिय विधायक प्रदीप शुक्ला ने उनवल बाईपास पर 92 बिद्युत पोलो पर लगी स्ट्रीक लाईट का लोकार्पण करने के दौरान कही। उक्त अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दुबे,पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद, वरिष्ट कार्यकर्ता जनार्दन तिवारी, दिनेश साहनी, अंगद त्रिपाठी, विनय तिवारी, इसरार खान,कमर खान,अमित विक्रम पांडेय,अवधेश शर्मा,पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव,खोरठा प्रधान ऋषिकेश जायसवाल,पर्वतारोही उमा सिंह,शचीन्द्रनाथ मिश्रा,प्रवीण चौधरी,पिंकू यादव के साथ नगर के सभासदगण और बीजेपी कार्यकर्ता सहित दर्जनों नगर के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List