श्रीमंगलप्रसाद शकुन्तला देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

श्रीमंगलप्रसाद शकुन्तला देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

नितिन कुमार कश्यप

सिराथू  संवाददाता। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शमशाबाद में स्थित श्रीमंगल प्रसाद शकुन्तला देवी इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रबंधक अनिल केसरवानी द्वारा ध्वजारोहरण किया। तत्पश्चात स्कूल के शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं छात्र - छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीत एवं नृत्य एवं मार्च पास्ट किया।

बच्चों को सम्बोधित करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल केसरवानी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को इस दिन संविधान लागू किया गया था। देश स्वतंत्र होने के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था।

वहीं, 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। 26 जनवरी को संविधान लागू करने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि सन् 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत की पूरी तरह से आजादी की घोषणा की थी।इस दौरान रवि विश्र्कर्मा, अर्जुन सिंह ,ज्योति ,आदि शिक्षक- शिक्षिकायें मौजूद रहें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel