प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया हंटर, 72 दुकानदारों को नोटिस के बाद चला बुलडोजर 

प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया हंटर, 72 दुकानदारों को नोटिस के बाद चला बुलडोजर 

तालगांव सीतापुर- तालगांव थाना क्षेत्र में स्थित झील और ग्राम पंचायत की जमीन से प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटा दिया है यह कार्रवाई डीएम अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के 11 जनवरी को किए गए निरीक्षण के बाद की गई निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया था कि झील के किनारे सैकड़ों पटरी दुकानदारों ने न केवल गुमटियां लगा रखी हैं बल्कि कुछ लोगों ने आवासीय मकान भी बना लिए हैं।
 
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने मामले की जांच की इसके बाद तहसील प्रशासन ने लेखपाल को सभी अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया कुल 72 दुकानदारों को तीन दिन के भीतर अपनी दुकानें हटाने का नोटिस दिया गया आज नायब तहसीलदार अरुण कुमार के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस बल की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की हालांकि, आवासीय मकानों को अभी नहीं हटाया गया है।
 
प्रशासन जल्द ही धारा 67 के तहत इन मकानों पर भी कार्रवाई करेगा कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी दीपक राय, उपनिरीक्षक रूपेश श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आलोक श्रीवास्तव, गौरीशंकर पाल, राहुल यादव, मोहम्मद आलम, पवन यादव, संजीव शुक्ला, उपनिरीक्षक योगिता नेगी सहित लहरपुर सर्किल का पुलिस बल मौजूद रहा!!

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel