गणतंत्र दिवस 2025 के आयोजन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न
अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम ने बैठक के दौरान बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
On
चित्रकूट।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को धूमधाम से मनाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा और आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम ने बैठक के दौरान बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 7 बजे मलिन बस्तियों में सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिससे शहरी स्वच्छता का संदेश समाज में जाए। इसके बाद, प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एनसीसी स्काउट तथा झांकियां शामिल होंगी।
सुबह 8:30 बजे समस्त सरकारी और अर्द्ध सरकारी भवनों में ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसमें झंडाभिवादन, राष्ट्रगान और संविधान के संकल्प का स्मरण किया जाएगा। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा। 9:30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन किया जाएगा और 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 10:15 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल और मिठाई वितरित की जाएगी, वहीं 10:30 बजे साइकिल दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, 9 बजे से 10:30 बजे तक स्टेडियम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी। 2 बजे दृष्टि संस्था, शंकर बाजार करबी में फल वितरण किया जाएगा और 3 बजे रूट मार्च का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी संयोजकों और सह संयोजक अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस को सादगी, सौहार्द, निष्ठा और गरिमा के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों को सजाएं और शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करें।
इस बैठक में उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एम.के. जतारिया, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डीके सत्संगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस के इस भव्य आयोजन के लिए प्रशासन ने सभी विभागों से बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई है, ताकि इस राष्ट्रीय पर्व को गौरवपूर्ण और यादगार तरीके से मनाया जा सके।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List