अवैध वसूली से परेशान ड्राइवरो ने लगाई न्याय की गुहार

सिस्टम में आ जाओ नहीं तो जीना हराम कर दूंगा की धमकी दिए जाने के लग रहे आरोप

अवैध वसूली से परेशान ड्राइवरो ने लगाई न्याय की गुहार

लखीमपुर खीरी
 
शहर के गोला रोड पर टी एस आई द्वारा अवैध टैक्सी स्टैंड चलवाकर प्रति गाड़ी से ₹700 वसूले जाने के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवैध उगाही को लेकर कुछ टैक्सी ड्राइवर को परेशान किया जाने के आरोप ड्राइवर द्वारा टी एस आई हरमीत सिंह सिद्धू पर लगाते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सहित पुलिस अधीक्षक खीरी से शिकायतकर न्याय की गुहार लगाई है।
 
ड्राइवरो ने आरोप लगाया है कि टी एस आई द्वारा धमकी दी जाती है जो माहवारी पैसा नहीं देंगे उनके टैक्सी में गांजा रखवा कर जेल भिजवा दूंगा ।मामला कुछ इस प्रकार है उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध टैक्सी स्टैंड खत्म करने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन टी एस आई  हरमीत सिंह सिद्धू द्वारा जबरन धन उगाही की जा रही हैअभी गत माह पूर्व  अवैध वसूली के खेल के फेर में गोला में इनको लाइन हाजिर किया गया था।
 
कई अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था ।लेकिन अपनी आदत से मजबूर उक्त टी एस आई अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। और लखीमपुर तैनाती पाने के बाद वही खेल फर्रुखाबादी शुरू कर दिया गया है। उक्त  टी.एस.आई ऐलानिया कहते हैं कि मुझे ऊपर अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है ।
 
टी.एस.आई हरमीत सिंह के आतंक से परेशान ड्राइवर ने उक्त आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है शिकायत करोगे तो मुकदमा लिखवा दूंगा  टी एस आई  के बिगड़े बोल और धमकी से परेशान ड्राइवर न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक की चौखट की धूल छान रहे हैं टी.एस.आई का सीधा कहना है कि सिस्टम में आ जाओ जैसे सब माहवारी देते हैं वैसे ही आप भी सिस्टम में रहो नहीं तो जीना हराम कर देंगे इन साहब का सरकार से मिलने वाले वेतन से शायद काम ही नहीं चल पा रहा है
 
जो ड्राइवर से अवैध वसूली करने के लिए एक अपना एजेंट नियुक्त कर रखा है।टी.एस.आई  के आतंक से उत्पीड़ित टैक्सी ड्राइवरो ने इनका स्थानांतरण किए जाने की मांग की है अब देखना है नवागत ईमानदार पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले पर कार्यवाही की जाती है या मामले को यूं ही रफा दफा कर दिया जाएगा।

जब इस संबंध में टी आई राकेश कुमार से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो कई बार घंटी जाने के बाद भी उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा जिससे उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel