सोनभद्र में पर्यटन स्थल पर शौचालय की समस्या, स्वच्छ भारत अभियान को लगी धक्का

सोनभद्र में पर्यटन स्थल पर शौचालय की समस्या, स्वच्छ भारत अभियान को लगी धक्का

सोनभद्र।
 
सोनभद्र जिले के विकास खंड चोपन अंतर्गत मिनी गोवा आबाड़ी क्षेत्र में शौचालयों की बेहद दयनीय स्थिति है। यहां आने वाले हजारों पर्यटकों, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, महिला को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
 
यह स्थिति सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के विपरीत है। मिनी गोवा क्षेत्र सोनभद्र का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहां दूर-दूर से लोग सुंदर वादियों का आनंद लेने आते हैं। लेकिन यहां शौचालयों की उचित व्यवस्था न होने के कारण पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय तो बना दिए गए हैं लेकिन उनकी देखरेख नहीं होती है।
 
अनपरा से आए पर्यटक प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमित सक्सेना आदि ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा साफ-सफाई पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन बंदरबांट के कारण यह स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां न तो पीने का पानी की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही महिलाओं के लिए शौचालय।स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और पर्यटन स्थल पर शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट