खजनी हादसा: इंजीनियर की हालत गंभीर पी जी आई रेफर

ख़जनी क्षेत्र सतुआभार में हुआ था रॉड हादसा ,,दो दिन पूर्व की है घटना

खजनी हादसा: इंजीनियर की हालत गंभीर पी जी आई रेफर

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर : खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार में बुधवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए इंजीनियर शशिकांत प्रभा मौर्य को जिला चिकित्सालय से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था हालत खराब देखते हुए डाक्टरों ने इंजीनियर शशिकांत प्रभा मौर्य को शुक्रवार को दो बजे पी जी आई लखनऊ रेफर कर दिया गया है।


बता दें कि एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली ने इंजीनियर की बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।

घायल इंजीनियर की पत्नी एडवोकेट कंचन लता मौर्या ने बताया कि बैंक बोन टूट गया है डाक्टरों ने पी जी आई रेफर कर दिया है, बतादे ख़जनी क्षेत्र सतुआभार में ट्रेक्टर ट्राली के लापरवाही से कस्तूरबा गांधी कालेज में भवन इंजीनियर पद पर कार्यरत शशिकांत प्रभा गम्भीर रुप से घायल हो गए थे , जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा था , लेकिन हालत में खराब  होने के दशा में चिकित्सक बीआरडी मेडिकल कालेज से रेफर पी जी आई कर दिया गया। । वही उनकी पत्नी पति की हालत गम्भीर देख परेशान है,

पीड़ित परिबार ने कहा  लोडेड ट्रेक्टर  ट्राली को अभी तक ख़जनी पुलिस बरामद नहीं कर सकी जबकि ट्रैक्टर ट्राली को  पुलिस अपने साथ घटना स्थल से बरामद कर साथ लेकर आई परंतु अभी तक थाने पर नहीं पहुंची।

[

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel