सर पदमपत सिंघानिया एजूकेशन सेन्टर में जे.के. समूह के 140 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित
मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र उत्थान में जेके समूह के योगदान पर डाला प्रकाश
On
कानपुर। सर पदमपत सिंघानिया एजूकेशन सेन्टर, कमला नगर, कानपुर में जे.के. समूह के 140 वर्ष तथा जे. के. कॉटन के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस समारोह की शोभा बढाई। सर्वप्रथम उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विद्यालय की वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण किया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत कर अपने मौलिक विचारों एवं नवीन तकनीकी से परिचित कराया। पूरी प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यालय की थीम सस्टेनेबिलिटी परिलक्षित किया गया। इस प्रदर्शनी में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा- जे. के. मंदिर का वर्किंग मॉडल, जिसमें कार्डबोर्ड व रिसाइकल्ड पेपर और सोलर पैनल से चलने वाले फव्वारों तथा प्रकाश का प्रयोग किया गया।
इसके अतिरिक्त भौतिकी के सिद्धांतों का अनुप्रयोग करते हुए पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के कानपुर मॉडल ने भी दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्य अतिथि श्री रामनाथ कोविंद जी ने विद्यार्थियों के असाधारण प्रयासों की अत्यधिक प्रशंसा की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा भगवान श्री द्वारिकाधीश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।मुख्य अतिथि श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र उत्थान में जे. के. संगठन की अतुलनीय भूमिका को आलोकित करते हुए विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की व कानपुर शहर के वैभवशाली इतिहास तथा स्वर्णिम भविष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं अपने सारगर्भित और प्रेरणादायक शब्दों से उपस्थित सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।
जे. के. समूह के अध्यक्ष अभिषेक सिंघानिया ने मुख्य अतिथि, उपस्थित विशिष्ट अतिथियों एवं अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हुए जे. के. संगठन की 140 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन मनोरमा गोविन्द हरि जी सिंघानिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अपने आशीर्वचनों के द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों, अभिभावकों एवं समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Dec 2025
08 Dec 2025
07 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
08 Dec 2025 22:15:34
Gold Silver Price: सोमवार को सोने और चांदी के दामों में महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज किया गया। लगातार उतार-चढ़ाव के बाद...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List