पीडीए आकंलन समिति व किसानों का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को सौंपा ज्ञापन
On
कानपुर। बुधवार पीडीए मिशन समिति के सदस्यों ने अमरुद उत्पादक किसानों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को सौंप कर किसानों के हितों की रक्षा तथा उनके साथ खाद बीज की उपलब्धता न होने को लेकर समस्या हल करने की मांग की है जो इस प्रकार है।
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने ज्ञापन में दिए गए मुद्दे को लेकर बताया कि अमरुद उत्पादक किसानों का प्रदूषण रूपी हवा से 50 फीसदी अमरूद की फसल चौपट हो गई है पहली बार शेष 50 फीसदी अमरूद के फूल पर कीटनाशक छिड़काव करके अमरुद को बचाया है लेकिन भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी करके कोई मदद नहीं कर रही जिससे ग्राम शिवदीन पुरवा भारत पुरवा चिरान ईश्वरीगंज प्रतापपुर हृदयपुर पिपरिया दुर्गापुरवा बनिया पुरवा भोपाल पुरवा लक्ष्मण पुरवा गिल्ली पुरवा मक्का पुरवा भगवान दीन का पूरवा लोधवा खेड़ा रामपुर चैनपुरवा मंगल पुरवा देवनी पूरवा धारम खेड़ा पहाड़ीपुर नत्था पुरवा रमेल हींगूपुर सहित काफी ग्रामों में नुकसान हुआ है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,हाजी अयूब आलम, नंदलाल जयसवाल, आंनद शुक्ला, साहेबे आलम सोनू, महेन्द्र सिह बडे ठाकुर, फखरे आलम अंसारी, सत्यनारायण गहरवार, परमवीर सिंह गंभीर, रजत मिश्रा, शबाब अबरार, मुमताज मंसूरी, सुलेखा यादव, अर्पित त्रिवेदी, अरमान खान, दीपक खोटे, शादाब आलम, नवीन जय, रमेश यादव, के के मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, जमालुद्दीन जुनैदी, इम्तियाज मदनी,राजेंद्र सोनकर,सलमान हाशमी, राजेंद्र जयसवाल, इशरत इराकी आदि लोग मौजूद रहे। ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List