सड़क पर सर्विस सेंटर का गंदा जमा पानी दुर्घटना को दे रहा दावत

सड़क पर सर्विस सेंटर का गंदा जमा पानी दुर्घटना को दे रहा दावत

संवाददाता अनवर हुसैन 

जौनपुर।

नगर क्षेत्र के पचहटिया में स्थित पाठक पेट्रोल पंप के निकट एक सर्विस सेंटर पर गाड़ियों की धुलाई होने से धुलाई का पानी सड़क पर छोड़े जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं सड़क भी खराब हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पचहटिया तिराहे से सिपाह रोड जोकि जौनपुर जनपद आजमगढ़ व शाहगंज की ओर जाने वाली सड़क है, जहां एक सर्विस सेंटर द्वारा गाड़ियों की धुलाई कर दिन भर का जमा हुआ तकरीबन पांच हजार लीटर पानी रोज शाम को मोटर पम्प के द्वारा नाले या किसी अन्य स्थान पर न छोड़ कर सीधे सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है। जिसके चलते आने जाने वाले लोगो को परेशानी तो हो रही है, साथ ही ट्रैफिक/जाम भी लग जाता है, और सड़क भी खराब हो रही है। जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।

स्थानीय लोगों ने उक्त सर्विस सेंटर की शिकायत भी कर चुके है, परन्तु प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। ऐसे में जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर अपेक्षित होना अति आवश्यक है। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।