भूमाफियाओं का आतंक: महिला की जमीन पर जबरन कब्जा, प्रशासन मूकदर्शक
इन लोगों ने निर्मला की जमीन पर जबरन रास्ता और घर बनाकर अपने प्लॉट बेचने शुरू कर दिए।
On
चित्रकूट।
जिले के कर्वी तहसील क्षेत्र में भूमाफियाओं की दबंगई से एक महिला न्याय की गुहार लगा रही है। मामला शंकर बाजार निवासी निर्मला देवी से जुड़ा है, जिन्होंने 2013 में गाटा संख्या 762 रकबा 0.0271 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर अब दबंग भूमाफिया जबरन कब्जा कर रहे हैं।निर्मला देवी ने बताया कि उनकी जमीन के पास गाटा संख्या 763 और 761 पर भूमाफिया दिनेश पुत्र तेजा निषाद, श्यामलाल पुत्र सुखलाल, राजकुमार पुत्र मोतीलाल, और बालगोविंद पुत्र वृद्ध निषाद प्लॉटिंग कर रहे हैं।
इन लोगों ने निर्मला की जमीन पर जबरन रास्ता और घर बनाकर अपने प्लॉट बेचने शुरू कर दिए। जब निर्मला ने इसका विरोध किया, तो इन दबंगों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।निर्मला देवी ने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले थाना कर्वी में की गई, लेकिन वहां उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यहां तक कि 03 जनवरी 2022 को भी उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे रहा।महिला ने सिविल जज जू. डि. चित्रकूट के न्यायालय में मामला दायर किया। न्यायालय ने विपक्षियों को जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण करने से रोकने का आदेश दिया। इसके बावजूद दबंगों ने निर्माण कार्य जारी रखा है।निर्मला देवी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को रोका जाए।
उन्होंने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।निर्मला देवी का कहना है, "मैं न्यायालय और प्रशासन से सिर्फ अपनी जमीन बचाने की अपील कर रही हूं। भूमाफिया खुलेआम न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। मुझे इंसाफ चाहिए।इस मामले में प्रशासन की चुप्पी से स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List