बगहा : अहले सुबह नाव दुर्घटना दो में एक की शव बरामद 

नाव पर करीब 15 महिला व किसान मजदूर सवार थे, पुराने पुल पाया में टकराने से हुई दुर्घटना, गोताखोरों ने दो को छोड़ शेष सभी डूबे लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।

बगहा : अहले सुबह नाव दुर्घटना दो में एक की शव बरामद 

बगहा (पश्चिमी चंपारण)। बगहा मे आज अहले सुबह फिर एक नाव दुर्घटना हुई है। दुर्घनाग्रस्त नाव मे स्थानीय ग्रामीण अपनी जीविकोपार्जन खेती किसानी व पशुओ के चारा के लिए दियारे मे प्रतिदिन की भांति आज भी नाव से जा रहे थे, लेकिन नाव अभी कुछ दूर हीं गईं थी की गंडक नदी मे पुराने पुल के पीलर से टकरा गईं। लोगो ने बताया की कुहासा अधिक होने के चलते नाव पीलर से टकरा गईं और गहरे पानी मे लोग गिर गए जिसमे से कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाने मे सफल रहे है।
लेकिन अभी भी दो लोगो के डूबने की आशंका जताई जा रही है जिनका तलाश स्थानीय नाविक तैरक कर रहे है। सूचना पर पहुँचे अंचल बगहा 2 सीओ ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिए है जो बेतिया से चल चुकी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने बताया की साल मे दो चार घटनाएं ऐसी हो हीं जाति है लेकिन इसपर कोई स्थाई रोक नहीं लग रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel