मालदीव में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की शान बड़ाया असम के पवित्र नाथ ने।

सम्पूर्ण भारत के साथ असम के माजुली में उत्सव का माहौल।

मालदीव में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की शान बड़ाया असम के पवित्र नाथ ने।

 
असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट 10 नबंवर। गत 6 नवंबर से 9 नवंबर तक मालदीव में आयोजित 15 संख्यक "वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप" में बिस्व के 19 देश के खिलाड़ीओ ने भाग लिया था जिसमे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पवित्रा नाथ ने स्वर्ण पदक जीता। पवित्र नाथ असम के बेष्णव संस्कृति नगर के नाम से मोशोर नदी माजुली जिले की पुरोनी बारी गांव की महेंद्र नाथ ओर ज्योति नाथ की 31 बर्षीय जेष्ठ पुत्र है। 
IMG_20241110_160026
कल शाम को प्रतियोगिता के फलाफ़ल घोषणा होते ही असम के साथ ख़ुशी से  माजुली में लोंगो ने फटाके फुड़कर आनंद करते हुए दिखाई दी। पवित्र नाथ को सामाजिक माध्यम में सर्वभारतीय नाथ-योगी समाज,के प्रदीप योगी,असम प्रदेश नाथ योगी सम्मेलन की अध्यक्ष धीरेन नाथ, नाथ योगी विकास परिषद असम के अध्यक्ष बेनुधर नाथ, नाथ योगी छात्र संघ के केंद्रीय सचिव दीपक नाथ, सहित विभिन्न दल संगठनों की पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए दिखाई दी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel