शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप-

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप-

डलमऊ रायबरेली-इन दिनो डलमऊ क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।अपराध पर अंकुश लगाने में डलमऊ पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है।जिसके चलते अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।वही अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बजाय सेटिंग गेटिंग कर समझौता करने के प्रयास में लगी रहती है डलमऊ पुलिस।पीड़ित द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और फरियादी न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।ऐसे में फरियादियों को न्याय मिलना टेढ़ी खीर जैसा साबित हो रहा है।
 
ताजा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है यहां की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके गांव का रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर चार सालों तक उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मोबाइल पर अश्लील बातें की तथा उसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर युवती को बदनाम करने की धमकी देने लगा और वीडियो वायरल ना करने के एवज में आरोपी ने पीड़िता से धीरे-धीरे कर ₹20000 ऐंठ लिए।पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने और पैसा वापस करने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया।
 
इस बात की जानकारी पीड़िता के घर वालों को हुई तो परिजनों ने समाज की बैठक बुलाई और अपनी बात रखी जिस पर आरोपी ने ₹20000 वापस करने की बात कही लेकिन उसके बाद भी पैसे वापस करने से इनकार कर दिया। 3 तारीख को दिए गए प्रार्थना पत्र में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध कठोर  कार्यवाही किए जाने की मांग की है।इस बाबत कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि संबंधित चौकी इंचार्ज का तबादला हो गया है नई चौकी इंचार्ज से आख्या मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।