सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का करें प्रयोग

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का करें प्रयोग

अमेठी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि शीतऋतु में घने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत 05 नवम्बर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर व अन्य व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के साथ ही स्कूली वाहनों तथा सड़क के किनारे खड़े व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा एसआई गौरीगंज को ए0सी0सी0 टिकरिया एवं गौरीगंज के मुख्य चौराहों पर चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे तथा उक्त निर्देश के क्रम में आज जाफरगंज मण्डी में 27 ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा किया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel