बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद, भरा जोश

बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद, भरा जोश

मिल्कीपुर। बहुजन समाज पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के देवगांव स्थिति राजा के बाजार मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद एवं मंडल प्रभारी सालिम अंसारी रहे।

प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए सिर्फ दिखावे के लिए है अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में सिर्फ अपनें परिवार को टिकट दिया अपनें परिवार के अलावा एक भी यादव को टिकट नहीं दिया वे सिर्फ यादव वोट चाहते हैं। लेकिन बहन कुमारी मायावती ने सर्व समाज को टिकट देकर सदन पहुंचा है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठे वादे करके सत्ता में आई है । उन्होंने कहा कि पीडीए का मतलब  परिवार दल एलाइंस है। कांग्रेस ने जनता के साथ छल किया है। गरीबों और दलितों के हक को छीना है। कांग्रेस ने बाबा साहब के संविधान के नाम पर धोखा दिया है। बाबा साहब का संविधान ईमानदारी से लागू नहीं किया।उप चुनाव में करहल से अखिलेश यादव का छोटा भाई लड़ रहा है ।और मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद बेटा अजीत प्रसाद यह सभी परिवार का एलाइंस बनाए हैं। वही विधानसभा प्रत्याशी रामगोपाल कोरी ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता इस बार हमें मौका दें मैं मिल्कीपुर का चौमुखी विकास करूंगा , मौजूदा सरकार डर रही है इसीलिए उन्होंने चुनाव को रोक दिया है। आप लोग बसपा वोट देकर बहन जी के हाथों को मजबूत बनाएं। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद मंडल प्रभारी सालिम अंसारी, महेंद्र प्रताप आनंद, रवि प्रकाश मौर्य, दिलीप कुमार विमल, सर्वेंद्र अंबेडकर, मोहम्मद असद, अर्चना कोरी, लल्लन करी सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जनता मौजूद रही।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel