समुदायिक शौचालय साबित हो रहे हाथी दांत, समुदायिक शौचालय बना भूषा घर

समुदायिक शौचालय के कमरों में भरा भूषा टूटे तमाम उपकरण

समुदायिक शौचालय साबित हो रहे हाथी दांत, समुदायिक शौचालय बना भूषा घर

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बना समुदायिक शौचालय का नही मिल रहा ग्रामीणों को लाभ

विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट 

बलरामपुर

सरकार स्वक्ष भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण बने समुदायिक शौचालय हाथी दांत साबित हो रहे जबकि कागजो में यहां का मौसम गुलाबी है कि बात की जाती है और शत प्रतिशत इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा का दवा भले ही किया जाता है लेकिन धरातल की जो तस्वीर सामने आ रही वह सच बताने के लिये पर्याप्त है IMG-20241009-WA0010जंहा समुदायिक शौचालय हाथी दांत साबित हो रहे वही धरातल पर स्वक्ष भारत मिशन फेल नजर आता है और आमजन आज भी शौच के लिये बाहर जाने को मजबूर है ।IMG-20241009-WA0008

मामला जनपद बलरामपुर के विकासखंड गैसड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरगदवा कला मैं बने शौचालय मैं जिम्मेदारों की उदासीनता और मनमानी देखी जा रही है जंहा मानक की अनदेखी हुई है तो वही आपको बता दे सामुदायिक शौचालय को भूसा घर बनाया गया है जहां शौचालय के कमरों में भूसा भरा हुआ है की तस्वीर देखने को मिली है । वही समुदायिक शौचालय के लगे सभी उपकरण टूटे हुए पाए गए हैं और गंदगी का अंबार देखा जा रहा ।यहां तक की फर्श में लगी टाइलस तक टूटी हुई है और छत में कई स्थानों में क्रेक देखा जा रहा है जिसके कारण सामुदायिक शौचालय का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है । वही स्वच्छता मिशन अभियान पर एक बड़ा सवाल यहां उत्पन्न देखा जा रहा है । 1आपको बता दे की ग्राम निधि से 2021-22 में इस शौचालय का निर्माण 5लाख 52000 खर्च करके बनवाया गया था लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते स्थानीय लोगों को शौच की सुविधा नहीं मिल पा रही है और वह आज भी बाहर जाने को मजबूर है वही स्वच्छ भारत मिशन अभियान यहां पर फैल देखा जाता है।अब देखना यह होगा कि इस प्रकरण में विकास खण्ड अधिकारी गैसड़ी कडी कार्यवाही करते है य दोषियों के उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।