परेशानी : कीचड़ से होकर ग्रामीण करते हैं आवागमन

परेशानी : कीचड़ से होकर ग्रामीण करते हैं आवागमन

बाराबंकी। विकास खंड निंदुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिलगवां गांव बड़ी तकिया के लोग कच्ची सड़क पर पसरे कीचड़ से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। यहां लोगों ने कई बार कच्चे मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बड़ी ताकिया गांव के लोगों का कहना है कि आजादी के बाद भी वह मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मार्केट आने जाने को आज भी पक्की सड़क नसीब नहीं है। बाबागंज जाने के लिए कच्चे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। ग्रामवासियों ने गांव में सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्य नही होने से नाराज है।
 
गांव के लोगों ने बड़ी ताकिया पक्के मार्ग सहित गांव में पथ प्रकाश की व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी, नाली खड़ंजा वा उत्तर की तरफ कच्चे रास्ते को पक्का कराने की मांग की है। बड़ी तकिया गांव निवासी मोहम्मद सिराज वा गुड्डू का कहना है कि कच्चे रास्ते को खड़ंजा या इंटरलाॅकिंग कराने के लिए कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इस संबंध में निंदुरा खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार वर्मा का कहना है कि जांच कर उचित कार्य किया जाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel