शाहिद स्थल पर विधायक ने की साफ सफाई किया माल्यार्पण 

शाहिद स्थल पर विधायक ने की साफ सफाई किया माल्यार्पण 

 सहजनवा/गोरखपुर।  सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत सुगौना में स्थित विजय नाथ शुक्ला शहीद स्थल पर बुधवार को सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने स्वच्छता अभियान चलाकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।  उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा धार्मिक स्थलों को स्वच्छता अभियान के माध्यम से सफाई करना मूल उद्देश्य है, श्री शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को दास्तां से मुक्त कराया, परंतु स्वच्छ भारत का  सपना अधूरा रह गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।
 
स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है।  प्रधानमंत्री के आवाह्न पर नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से समर्पित हो रहे हैं। महात्मा गांधी द्वारा देखा गया स्वच्छ भारत का सपना अब साकार होने लगा है ,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने बातों और अपने कर्मों से स्वच्छ भारत के संदेश को लोगों को प्रयोग करके पूरे भारत ही नहीं पूरे दुनिया में फैला दिया है। इस अवसर पर पिछड़ा आयोग सदस्य डा आर डी सिंह,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला सांसद प्रतिनिधि रमेश मिश्रा, अभिमन्यु मौर्य,जिला मंत्री राम उजागिर शुक्ल रजनीश,गंगा प्रसाद, मेवालाल गुप्ता , रमेश पांडेय,संजय शुक्ला समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel