कानपुर टैस्ट - तीसरे दिन भी खेलने लायक नहीं हुआ मैदान 

कानपुर टैस्ट - तीसरे दिन भी खेलने लायक नहीं हुआ मैदान 

कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टैस्ट सीरीज के दूसरे मैच का तीसरा दिन भी आज आउटफील्ड गीली होने की वजह से एंपायरो ने रद्द कर दिया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस मैच के पहले दिन केवल 35 ओवरों का मैच खेला जा सका, इसके बाद वारिस ने मैच में खलल डाल दी। दूसरे-तीसरे दिन एक बी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आज तीसरे दिन वर्षा थोड़ा रुकी तो पिच और मैदान से कवर हटाए गए। इसके बाद एंपायरो ने मैदान का मुआयना किया तो मैदान में काफी पानी नजर आया।
 
IMG_20240929_162436हालांकि ग्रीन पार्क स्टाफ और आयोजकों ने मैदान को सुखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन फिर भी मैदान खेलने लायक नहीं पाया गया। यदि आज वर्षा नहीं हुई तो कल मैच हो सकता है लेकिन अब केवल दो दिन ही शेष बचे हैं जिसमें नतीजा निकलना काफी मुश्किल लग रहा है। यदि दो दिन मैच होता भी है तो अभी बंग्लादेश का स्कोर 35 ओवर में 3 विकेट पर 107 रन है। ऐसे में चार पारियों का खेल होना मुश्किल ही लग रहा है। दर्शक आज भी बड़ी संख्या में ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel