तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का रंगारंग समापन
On
तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आज दिनांक 26.9.2024 को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के खेल परिसर में परिणाम घोषणा के साथ रंगारंग समापन हुआ।
अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर रहा। द्वितीय विजेता जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल लखनऊ तथा तृतीय स्थान अजमानी इंटरनेशनल स्कूल लखीमपुर खीरी एवं सेठ एम.आर.जयपुरिया, बहराइच ने प्राप्त किया।
वही अंडर 14 बालक वर्ग में विद्याज्ञान सीतापुर विजेता रहा और द्वितीय स्थान पर एम.आर.जयपुरिया, बाराबंकी तथा तृतीय स्थान जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल सीतापुर और जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल लखनऊ में प्राप्त किया।
इसी श्रृंखला में अंडर 17 बालिका वर्ग में कुंस कैप्स कोलन ने विजय हासिल की। द्वितीय स्थान पर ए.पी.एस. कानपुर कैंट ने अपना परचम लहराया और तृतीय स्थान पर जागरण पब्लिक स्कूल लखनऊ तथा ए.पी.एस., एल.बी.एस. मार्ग लखनऊ ने प्राप्त किया।
अंडर 17 बालक वर्ग के अंतर्गत विजेता ए.पी.एस. कानपुर कैंट की टीम रही। द्वितीय स्थान पर सेठ एम.आर. जयपुरिया बाराबंकी, तृतीय स्थान पर एल.पी.एस. विनम्र खंड लखनऊ और सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बांदा ने जीत का बिगुल बजाया।
इसी श्रृंखला में अंडर-19 बालिका वर्ग में विजेता डी.पी.एस. एल्डिको लखनऊ रहा। द्वितीय स्थान पर पूरनचंद्र विद्या निकेतन कानपुर, तृतीय स्थान ए.पी.एस., एस.पी. मार्ग लखनऊ और सेठ ए.आर. जयपुरिया लखनऊ ने प्राप्त किया।
अंडर 19 बालक वर्ग के अंतर्गत विजेता ए.पी.एस. नेहरू रोड लखनऊ घोषित हुआ। द्वितीय स्थान पूरन चंद्र विद्या निकेतन कानपुर, तृतीय स्थान गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल बहराइच तथा पुलिस मॉडर्न स्कूल लखनऊ ने प्राप्त किया।
अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी *श्री आर. एस. बेदी* एवं प्रसिद्ध एथलीट *श्री भुवन सिंह* ने कार्यक्रम में पधाऱकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
जिनका जोरदार स्वागत प्रबंधक कमेटी *श्री जसमीत सिंह अजमानी, श्री ब्रह्मजीत सिंह अजमानी* संरक्षक *श्री सेवक सिंह अजमानी* तथा प्रधानाचार्य *श्री प्रिन्स सलूजा के द्वारा किया गया। प्रबन्ध निदेशिका *श्रीमती हरविंदर कौर ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में विजय टीमों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी के योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा यादगार रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया साथ ही पुरस्कार वितरण में विजय टीमों को ट्रॉफी शील्ड तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। तालिया की गड़गड़ाहट के बीच ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का सम्मान अनुराग, ऋषभ, अगस्त्य, गरिमा, ग्लोरिया तथा अनुष्का को दिया गया
पर्यवेक्षक श्री विक्रांत सिंह तथा अन्य समस्त ऑफिशियल को भी प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। जोश और उत्साह से भरे क्लस्टर बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्री आर. एस. बेदी ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए वर्तमान समय में खेलों के महत्व को बताते हुए सभी खिलाड़ियों व अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन करने की भी अपील की।
औपचारिकता का निर्वाह करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों को प्रबंध कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सुरभि चोपड़ा ने सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया और इसी के साथ तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर चतुर्थ बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन की घोषणा की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू यादव तीनों को जमानत मिली।
08 Oct 2024 16:57:52
नई दिल्ली। जेपी सिंह। लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके...
अंतर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
09 Oct 2024 17:32:20
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...
Comment List