बैनामा के जमीन पर मनबढो की नजर, काबिज करने पर भाला मारने की धमकी
किसी हाल में काबिज नही होने दूंगा जमीन , दबंगो ने परिवार सहित हत्या करने कि दी धमकी
On
गोरखपुर - जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र बढहलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बैनामेंदार को अपनी जमीन कब्जा करना भारी पड़ रहा है ,गांव के मनबढ़ हॉबी हो गए है ,पीड़ित के पक्ष में राजस्व टीम द्वारा रिपोर्ट देने के बाद भी मनबढ़ हत्या करने की धमकी देकर फौजदारी पर आमद है । मामला बड़हलगंज थाना क्षेत्र महुआ पार के भीटी दुबे का है आदर्श धर दूबे ने बताया की आज 25 सिंतम्बर दिन बुद्धवार को मनबढ़ मेरे जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे थे , जिसपर हमलोगों ने बिरोध किया तो भाला मारने के लिए ललकारते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा की पुरे परिवार को गोली से उड़ाया दूंगा, तुम्हारे कुल में कोई दिया जलाने वाला नहीं रह जाएगा।
धमकी देने वाले उपेन्द्र नाथ दूबे पुत्र स्वर्गीय वासुदेव दुबे दीपक दुबे पुत्र उपेंद्र दुबे इन लोगों के पास अपनी लाइसेंसी बंदूक है, जिसका धौंस जमाते हुए मारपीट करने पर आमादा हो जाते है , हम प्रार्थी के शिकायत पर थाना प्रभारी बड़हलगंज ने दोनों पक्ष को बुलाकर समझाया था ,और आदर्श दुबे से उनके जमीन की लेखपाल के द्वारा रिपोर्ट मांगी जो आदर्श दुबे ने थाना प्रभारी को उपलब्ध कराई थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष को बुलाकर समझाया और आदर्श दुबे को जाकर अपना काम कराने को कहा ।
उसके बावजूद आज बुधवार को विपक्षी लोगों ने गाली गलौज देते हुए भाला मारने के लिए ललकारा और जान से मारने की धमकी दी और कार्य में अवरोध पैदा किया। फिर राहुल घर दुबे आदर्श दुबे ने थाने में जाकर थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया। स्थानीय पुलिस मनबढो के कृत देख थाना पर बैठा कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है , दबंगई से आजिज पीड़ित आज सीएम सिटी परिक्षेत्र का पीड़ित अपनी जमीन कब्जा करना भारी पड़ गया है । दबंगों के हौसले बुलंद है ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List