गोरखपुर के बेलघाट शंकरपुर में युवक ने अवैध संबन्ध के शक में पत्नी के सिर हथौड़े से कुंचकर निर्मम हत्या

हत्या कर खुद ही 112 पर पुलिस सूचना देखकर हुआ गिरप्तार

 गोरखपुर के बेलघाट शंकरपुर  में युवक ने अवैध संबन्ध के शक में  पत्नी के सिर हथौड़े से कुंचकर निर्मम हत्या

जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खजनी सर्किल क्षेत्र बेलघाट थानां के कोटिया कोलाहल में  पारिवारिक  पत्नी के चारित्रिक शक के बुनियाद पर एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । सूचना पाकर पहुंचे पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई, वही घटना कुछ घण्टे बाद एसपी साउथ मौके का निरीक्षण लोगो से पूछ ताछ किये । 

मामला बेलघाट थानां  क्षेत्र कोटिया कोलाहल का हैं जहां   नकुल गुप्ता अपनी पत्नी सोनी  को हथौड़े से कुंच कर  मौत के घाट उतार दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबीत  नकुल अपने पत्नी पर बहुत शक करता था   ,जिसको लेकर आये दिन विवाद होता था , आज शनिवार को शक को लेकर तकरार हुआ ,उसी दौरान हथौड़े से सिर को बुरी तरह से कुंच दिया , जिससे मौके पर है दर्दनाक मौत हो गयी ,पत्नी की हत्या कर  112 पर आपबीती बताकर अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया , मृतक सोनी के एक 6 वर्ष की पुत्र है , बेलघाट पुलिस युवक के हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी में है ,वहीं  मृतक  महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।