गोरखपुर के बेलघाट शंकरपुर में युवक ने अवैध संबन्ध के शक में पत्नी के सिर हथौड़े से कुंचकर निर्मम हत्या
हत्या कर खुद ही 112 पर पुलिस सूचना देखकर हुआ गिरप्तार
जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी सर्किल क्षेत्र बेलघाट थानां के कोटिया कोलाहल में पारिवारिक पत्नी के चारित्रिक शक के बुनियाद पर एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । सूचना पाकर पहुंचे पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई, वही घटना कुछ घण्टे बाद एसपी साउथ मौके का निरीक्षण लोगो से पूछ ताछ किये ।
मामला बेलघाट थानां क्षेत्र कोटिया कोलाहल का हैं जहां नकुल गुप्ता अपनी पत्नी सोनी को हथौड़े से कुंच कर मौत के घाट उतार दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबीत नकुल अपने पत्नी पर बहुत शक करता था ,जिसको लेकर आये दिन विवाद होता था , आज शनिवार को शक को लेकर तकरार हुआ ,उसी दौरान हथौड़े से सिर को बुरी तरह से कुंच दिया , जिससे मौके पर है दर्दनाक मौत हो गयी ,पत्नी की हत्या कर 112 पर आपबीती बताकर अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया , मृतक सोनी के एक 6 वर्ष की पुत्र है , बेलघाट पुलिस युवक के हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी में है ,वहीं मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया ।
Comment List