कानपुर रफ्तार का कहर ! कार सवार ने ली दो युवकों की जान 

लहराती हुई कार ने ली दो  युवकों की जान, स्कूटी में  मारी सामने से टक्कर।

कानपुर रफ्तार का कहर ! कार सवार ने ली दो युवकों की जान 

कानपुर।
 
शहर में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और तेज रफ्तार वाहन किसी न किसी की मौत का कारण बन रहे हैं। आज ऐसा ही एक हादसा शहर के श्याम नगर क्षेत्र में हुआ जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों की जान लेली। आज श्याम नगर में मोहिनी वाटिका गेस्ट हाउस के पास कार और स्कूटी में जबरदस्त मार्ग दुर्घटना हुई जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार युवकों ने कार को लहराते हुए स्कूटी में सामने से टक्कर मारी।
 
दुर्घटना के शिकार लड़कों का नाम अभय शुक्ला उम्र 24 वर्ष और अन्नू शर्मा उम्र 25 वर्ष है । दोनों युवक  शीशे की फिटिंग का काम करते थे इन युवकों की रामादेवी पर दुकान है और शिवकटरा केसा बस्ती के निवासी हैं। कार सवार दोनों लड़कों को पुलिस ने  हिरासत में में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।