कुशीनगर : जटहां बाजार के व्यापारियों ने मंत्री सतीश चन्द्र दुबे को बुके भेंट कर किया स्वागत
जटहां से शास्त्रीनगर गंडक सेतु पथ बजट योजना में पास – सतीश चन्द्र दुबे
On
कुशीनगर (स्वतंत्र प्रभात)। आपस में दो राज्य यूपी बिहार को जोड़ने वाली आरओबी प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खान राजमंत्री सतीश चन्द्र दुबे से बीते दिन बुधवार को जटहां से शास्त्रीनगर गंडक नदी पर सेतु पथ बनाए जानें को लेकर धरातल पर कार्य कर रहे मंत्री सतीश चंद्र दुबे एवं विधायक रामसिंह को बगहा भाजपा पार्टी कार्यालय पर जटहां बाजार के युवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
चंपारण जिले के भारतीय जनता पार्टी बगहा कार्यालय पर "स्वतंत्र प्रभात" रिपोर्टर प्रमोद रौनियार द्वारा जटहां से शास्त्रीनगर (बगहा) सेतु पथ निर्माण कार्य के संदर्भ में पूछे गए सवालों पर उन्होंने बताया कि जटहां से शास्त्रीनगर (बगहा) सेतु पथ निर्माण परियोजना के लिए बजट पास हो गया हैं, जिस परियोजना पर अभी जमीन अधिग्रहण पर कार्य चल रहा हैं, जमीन अधिग्रहण के बाद उसका डीपीआर कंपलीट होगा, निविदा के बाद सेतु पथ निर्माण का कार्य आरंभ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी एक महीना पहले इस योजना का सेंक्शन हुआ हैं उस पर काम चल रहा है, काम कहा तक पहुंचा हैं हम 15 सितंबर के बाद बता देगे। उन्होंने आगे कहा कि इस सेतु के बनने पर चंपारण से कुशीनगर के आपसी रोटी बेटी का संबंध मजबूत होगा, व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा, बेरोजगार नौजवान युवाओं को रोजगार मिलेगा, प्रत्येक वर्ष बाढ़ में होने वाली नाव दुर्घटना में किसान मजदूर घर के बेटियां बेटे सुरक्षित अपनी खेतीबारी करके खुशहाल जीवन बितायेगे। जटहां बाजार के व्यापारी प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता पूर्व पीआरओ पंकज गुप्ता, भाजपा विशुनपुरा मंडल उपाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, विशुनपुरा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष भोला जायसवाल, व्यापारी नेता प्रदीप जायसवाल, बूथ अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा मंत्री के जनहित में सराहनीय प्रयास का स्वागत किया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
29 Apr 2025 16:51:39
कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी एवं पार्षद योगेन्द्र शर्मा के...
अंतर्राष्ट्रीय
27 Apr 2025 17:46:50
क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, नेपाल सीमावर्ती थाना को0 जरवा पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में शांति...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List