मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता
विवेक शर्मा संवाददाता टूण्डला
टूण्डला-
न्यायालय बचाओ संघर्ष समिति द्वारा विगत 9 अगस्त से विभिन्न मांगो को लेकर अधिवक्ता अनिश्चत कालीन हड़ताल पर हैं। जब तक मांगे पूरी नही होती तब ग्राम न्यायालय के समस्त अधिवक्ता पूर्ण हड़ताल पर रहकर क्रमिक अनशन मंगलवार से प्रारम्भ करेंगे। बता दें कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर 16 अगस्त को ग्राम न्यायालय मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें अवगत कराया था कि 1 जुलाई 2024 को पूरे देश में तीन नए कानून लागू होने के उपरान्त विभिन्न न्यायालयो के क्षेत्राधिकारों में भी खासकर ग्राम न्यायालयों के क्षेत्राधिकार पर गंभीर असर पड़ा है।
इस ग्राम न्यायालयो को दो वर्ष तक सजा के मुकदमों को श्रवण करने की अधिकारिता थी परन्तु नये कानूनो में अपराध में सजा वृद्धि से वर्तमान में ग्राम न्यायालय टूण्डला में कोई भी नई एफआईआर और जमानत सम्बन्धी कोई कार्य नही हो रहा है। जिसके सम्बन्ध में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने आपसे कई बार अनुरोध किया है। जिसके उपरान्त आज तक कोई हल नहीं निकला।
दो अगस्त को मुख्य न्यायिक स मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद द्वारा ग्राम न्यायालय को नई एफआईआर और चार्जशीट आदि ग्रहण न करने के निर्देश जारी किये गये क है। सम्बन्धित समस्त पत्रावलियो को मुख्यालय स्थानान्तरण करने का आदेश भी जारी किया गया है, जिससे ग्राम न्यायालय में अब कोई भी नवीन आपराधिक मुकदमा नहीं चल पायेगा। जनता को अब सस्ता, सुलभ और अपने गाँव के नजदीक न्याय मिलने की संकल्पना समाप्त हो जायेगी।
Comment List