प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम

प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम

भदोही। :–जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सकुशल निर्देशन में आज स्वाधीनता दिवस की 78वीं वर्षगांठ प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर विकासखंड औराई जनपद भदोही स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्जित नाटक के माध्यम से स्वाधीनता दिवस मनाया गया।सहायक अध्यापक शिवसागर पाल ने बताया कि उस स्वधर्म का पालन करते हुए अपना शत्-प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि चिर काल से चली आ रही भारत की मूल भावना वसुधैव कुटुम्बकम से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और एक धरती, एक विश्व, एक साझा भविष्य की ओर उन्मुख होना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, समानता और समाज के उपेक्षित, शोषित, कमजोर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य करना हैं। उन्होंने लोकतंत्र को देश की आत्मा बताते हुए लोकतंत्र की जडों को मजबूत करने के लिये लोगों का आह्वान किया। उन्होंने देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने और देशहित में कार्य करने के लिए शपथ लेने के लिए लोगों का आहवान किया। उन्होने कहा कि हमें अपने अधिकारो के साथ साथ कर्तब्यों को याद रखना चाहयें।
 
उन्होने कहा कि जिस कार्य को करे उसको पूरे भाव से करे। उन्होने कहा कि किसी को सुझाव देने से पूर्व उस स्वयं अमल करें। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें तथा उन्हें देश का एक अच्छा नागरिक बनने में उनकी मदद करें।इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ  प्रभारी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, महेंद्र कुमार पटेल सहायक अध्यापक शिव सागर पाल सहायक अध्यापक अल्पना देवी सहायक अध्यापिका और ग्राम प्रधान अक्षय लाल यादव और विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव एवम अभिभावक भी मौजूद रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel