20 वर्षो से झोपड़ी में गुजर बसर करने को मजबूर गरीब परिवार

20 वर्षो से झोपड़ी में गुजर बसर करने को मजबूर गरीब परिवार

पात्र होते हुए भी नहीं मिला पीएम आवास का लाभ


अम्बेडकरनगर।जिले के विकास खण्ड़़ जहांगीरगंज अंर्तगत ग्राम पंचायत इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर सिद्धनाथ का पुरा में शाशिकला पत्नी ऋषिराज निषाद जर्जर झोपड़ी में गुजर बसर कर रहा गरीब परिवार पात्र होते हुए भी नहीं मिला पीएम आवास का लाभ। आपको बता दें कि गरीबों को आवास दिलाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चला रखी है। इस योजना का लाभ गरीबों और पात्रोंं को नहीं मिल पा रहा है। ऋषिराज निषाद ने बताया कि विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अधिकारियों के कार्यालय एवं ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव चक्कर काट-काटकर हार गए हैं और जर्जर झोपड़ी पर तिरपाल डाल कर रहने के लिए मजबूर हैं। हमारी झोपड़ी तो काफी जर्जर हालत में हैं।इस मजदुर गरीब को ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव,अधिकारियों ने अभी तक उस गरीब को आवास दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।ऐसे लोगों की हकीकत उस समय सामने आती है जब बरसात होती है।

बरसात के दिनों में कहीं न कहीं झोपड़ी नुमामकान गिरने के कारण होने वाले हादसों की खबरें सामने आती हैं। ऐसे झोपड़ी मकान गिरने से लोग उसमें दबने से घायल होते हैं और कुछ की मौत भी हो जाती है। इसके बावजूद पात्र गरीब लोगों के आवास बनवाने के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव,अफसर गंभीर नहीं दिखाई देते।गांव सिद्धनाथ पुरवा शाशिकला पत्नी ऋषिराज निषाद निवासी गरीब मजदूर लगभग 20 वर्षों से झोपडी बनाकर अपने परिवार के साथ रहता है। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। बारिश के दिनो में कई बार उसकी झोपड़ी भी उड़ चुकी है। गरीबी के कारण वह अपने घर की मरम्मत तक नही करवा सका। गरीब पात्र परिवार सरकार से आवास की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel