स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस आयुक्त ने आगे की चुनौती के लिए किया आव्हान 

पुलिस आयुक्त कार्यालय, नाना राव, पार्क, सभी डीसीपी कार्यालय

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस आयुक्त ने आगे की चुनौती के लिए किया आव्हान 

कमिश्नरेट के समस्त थानों में व पुलिस लाइन में किया गया ध्वजारोहण।

कानपुर। 78वें_स्वतंत्रता_दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर पुलिस आयुक्त  अखिल कुमार द्वारा पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण कर सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया गया, पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी तथा स्वतन्त्रता संग्राम में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि बहुत से पुलिस कर्मियों को साल भर में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया है। और हमने आगे आने वाले समय को चुनौती के रुप में लेने का संकल्प किया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की आज़ादी के पर्व पर महान क्रांतिकारियों के योगदान को नहीं भूलना चाहिए और इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों  को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समाज को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने,राष्ट्र सुरक्षा में निष्ठापूर्वक कार्यों को किए जाने हेतु प्रेरित/उत्साहवर्धन किया गया तथा उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए पुरस्कृत अधिकारियों/कर्मचारियों गणों को प्रशंसा चिन्ह, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel