प्राथमिक विद्यालयों में मना आजादी का जश्न,

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

प्राथमिक विद्यालयों में मना आजादी का जश्न,

 सिराथू कौशाम्बी; प्राथमिक विद्यालयोंओ में 78व स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत राघवपुर विकास खंड सिराथू क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयोंमें धूम मची रही। प्राथमिक विद्यालयों राघवपुर से प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रबंधक अध्यापिका आफरीन बेगम, भारती, अंकिता,दिलीप कुमार, रीता देवी ईत्यादि शिक्षाक मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय के 120 बच्चे ने 2 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। सभी शिक्षकों के साथ बच्चों ने प्रभात फेरी निकालनेके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

अध्यापिकाओं के साथ ग्राम प्रधान धर्मराज,राजदीप विश्वकर्मा अन्यशिक्षा मौजूद रहे के साथ ही तिरंगा जुलूस निकला गया इसके बाद संस्कृति कार्यक्रम भी हुए जिसमें नृत्य और कविताएं से भरे हुए हैं

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।