फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का आगाज बच्चों को खिलाई गई दवा
On
बस्तीl बस्ती जिलेमें फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन औषधि सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एस0 दूबे ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग से किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आज से प्रारम्भ होकर 2 सितम्बर तक संचालित रहेगा। अभियान के दौरान जनपद के लगभग 26 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को यह दवा खिलायी जानी है जिसके लिए 2305 टीमें लगायी गयी हैं और 387 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया, मच्छर के काटने से फैलने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। फाइलेरिया रोग से पीड़ित व्यक्ति को बुखार, हाथ-पैर में दर्द या सूजन तथा पुरूषों के जननांग या उसके आसपास दर्द या सूजन होता है। यह रोग संक्रमण से फैलता है। शासन द्वारा जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन करायी जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी आई0ए0 अंसारी ने बताया कि अभियान से सम्बन्धित आवश्यक मात्रा मंे औषधि, लाजिस्टिक और प्रचार सामग्री सभी ब्लाकों, सीएचसी/पीएचसी पर उपलब्ध करा दिया गया है। डीईसी (फाइलेरिया) की गोली खाली पेट नहीं खाना और एलबेन्डाजोल की गोली चबाकर खाना है। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर अपने सामने घर के प्रत्येक सदस्य को दवा खिलायेंगे। दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवर्ती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को यह दवा नहीं खाना है।
कार्यक्रम उद्घाटन को सफल बनाने में विशेष सहयोग विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका ंिसह ने किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत, ंवंदन करते हुए कहा कि बच्चे भारत के भविष्य है। इनके माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का प्रचार एवं प्रभाव घर-घर में पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने फाइलेरिया की दवा खाने के लिए सभी को शपथ दिलाया।
इस अवसर पर एसीएमओ ए0के0 चौधरी, यूनीसेफ की नीलम यादव, रोटरी क्ल्ब के अध्यक्ष/सचिव मुनीरूद्दीन अहमद, सहायक विद्यालय निरीक्षक, पूर्व प्रधानाचार्या जीजीआईसी श्रीमती नीलम सिंह, विभागीय अधिकारी, प्रतिनिधि डब्लू एचओ, यूनीसेफ, पाथ, पीसीआई सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List