वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के पंजीकरण शिविरों का किया निरीक्षण 

योजना माताओं एवं बहनों को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है : मुन्ना सिंह 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के पंजीकरण शिविरों का किया निरीक्षण 

 हजारीबाग, झारखंड:- वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने शनिवार को हजारीबाग के सदर प्रखंड में चल रहे मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के पंजीकरण शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरहद, मोरांगी, भेलवारा, नयाखाप, पौता, और गुरहेत पंचायतों के पंचायत भवनों का दौरा किया। वहीं मुन्ना सिंह 3 अगस्त से लगातार हजारीबाग के विभिन्न पंचायतों में इस योजना को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत मुन्ना सिंह के द्वारा सभी पंजीकरण शिवरों का दौरा, महिलाओं को योजना के तहत पंजीकरण के लिए प्रेरित करना, और पंजीकरण प्रक्रिया में आ रहे कठिनाइयों का समाधान करने का कार्य किया जा रहा है।
 
मुन्ना ने कहा कि यह योजना हमारी माताओं और बहनों को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है, और हमारी कोशिश है कि कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे। हर पंचायत में यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि सभी महिलाएं अपने अधिकार और सम्मान को समझें और उसका लाभ उठाएं । इस मौके पर सदर प्रमुख गणेश प्रसाद मेहता, विकास साहू, पंचायत समिति सदस्य रवि जी, हरहद पंचायत समिति सदस्य मज़ार, पूर्व मुखिया राजन जी, और गोपाल यादव जी भी मौजूद रहे।
 
इन सभी ने जागरूकता अभियान के तहत शिविरों का जायज़ा लिया और महिलाओं को योजना की जानकारी दी। इस अभियान का उद्देश्य हजारीबाग की हर महिला तक मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लाभ पहुंचाना है। पंचायत स्तर पर यह शिविर न केवल महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel