देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए भाजपा तिरंगा यात्रा के साथ मनायेगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए भाजपा तिरंगा यात्रा के साथ मनायेगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

अंबेडकरनगर। देश की आजादी 15 अगस्त पर सम्पूर्ण देश को तिरंगे की रंग में रंगने के लिए भाजपा ने हर घर तिरंगा फहराने और महापुरुषों के प्रतिमा एवम स्मारकों की साफ सफाई के लिए 11 से 15 अगस्त की कार्य योजना बनाई है।जिसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन एवम डाक्टर रजनीश सिंह के संयोजन में जनपद की 23 मंडलों में 8 और 10 अगस्त को बैठकें कर योजना रचना को अन्तिम रूप दिया।14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में गोष्ठी और जिला मुख्यालय पर मौन जुलूस निकाली जाएगी।
 
शनिवार को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष डाक्टर राना रणधीर सिंह, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष अमरजीत मौर्य की उपस्थिति में हर घर तिरंगा एवम तिरंगा अभियान के सम्बन्ध में भीटी मण्डल की महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज में बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशन में देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दिया है उनके मान सम्मान के लिए हर घर तिरंगा फहरा कर देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा। कहा कि देश की स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल वीर शहीदों ने जिस प्रकार से अंग्रेजों की यातनाओं को सहते हुए देश के लिए अपने प्राणों की बलि दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने शहीदों का वह सम्मान नहीं किया जो उन्हें मिलना चाहिए था। भाजपा हमेशा से सैनिकों और उनके परिवार का सम्मान करती रही है।
 
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंडलों में किसान मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री रमा पति मौर्य,पूर्व जिलाध्यक्ष रमा शंकर सिंह,जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र,सुमन पाण्डेय,रमेश चंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव, अमरेंद्र कांत सिंह,सुरेश कन्नौजिया, दिलीप पटेल देव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,के के मिश्र,दिनेश पाण्डेय,अशोक उपाध्याय,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,विनय पाण्डेय,दीपक तिवारी,धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि ने बैठक कर कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel