जिले के प्रभारी मंत्री ने मिल्कीपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

जिले के प्रभारी मंत्री ने मिल्कीपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

अयोध्या।मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए तथा उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 132 केवीए कुमारगंज के अवर अभियंता की शिकायतें मिलने के बाद उन्हें तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए तथा कार्यों में लापरवाही तथा शिथिलता पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत मिल्कीपुर सुरेंद्र कुमार राव को कड़ी फटकार लगाई।

प्रदेश के कृषि मंत्री एवं अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को मिल्कीपुर ब्लाक सभागार में क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न विभागों की जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया जहां भागीपुर प्रधान प्रतिनिधि अजीत जायसवाल ने बताया कि इनायत नगर से रेवती गंज बीकापुर मार्ग पर उनके गांव के पास 200 मी सड़क पर जल भराव है कई बार शिकायतों के बावजूद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारी को तत्काल सड़क दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर और इनायत नगर सहित हैरिंग्टनगंज से जुड़े उपभोक्ताओं को 132 केवीए विद्युत केंद्र पर तैनात अवर अभियंता सैफुद्दीन की लापरवाही के चलते निर्धारित रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति न मुहैया हो पाने की शिकायत की। जिस पर नाराज प्रभारी मंत्री ने और अभियंता को तत्काल विद्युत केंद्र से हटाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में क्षेत्र से ग्राम प्रधानों की मौजूदगी न होने पर एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव को तलब कर कारण जाना, जिस पर वह निरुत्तर दिखे। प्रभारी मंत्री ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा कई गांव से विभिन्न विभागों की शिकायतें पेश हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह, उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel