बच्चों की प्रस्तुतियों ने जगाई देशभक्ति की अलख 

बच्चों की प्रस्तुतियों ने जगाई देशभक्ति की अलख 

लालगंज रायबरेली:- कस्बे के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित शिक्षण संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर लालगंज में विद्यालय में  "अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन" से बच्चों  को जागरूक किया गया। स्कूल के छात्र अभिनव चौहान ने गांधी  के रूप की बेहतरीन भूमिका निभाईं। बच्चों ने गांधी के रूप के नेतृत्व में जुलूस निकालकर लोगों मे आजादी की अलख जगाई गई। भव्यता प्रदान करने में राधाकृष्णनन हाउस  एवम आर्ट एंड क्राफ्ट के  सदस्यों  का योगदान रहा ।
 
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी द्वारा ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के उद्वेश्य से यह आंदोलन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 8 अगस्त 1942 को आरम्भ किया गया था। इस आंदोलन को अगस्त क्रांति भी कहा जाता है। इस आंदोलन का  असर संपूर्ण भारत वर्ष में हुआ था जिसके कारण अंग्रेजो को देश छोड़ कर जाने पर विवश होना पड़ा था। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएँ व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।