यूपी बिहार वासियों के लिए खुशखबरी : नितिन गडकरी ने जटहां घाट वाया बगहा गंडक नदी पुल पथ निर्माण का रास्ता किया साफ 

यूपी बिहार वासियों के लिए खुशखबरी : नितिन गडकरी ने जटहां घाट वाया बगहा गंडक नदी पुल पथ निर्माण का रास्ता किया साफ 

कुशीनगर। सतीश चन्द्र चन्द्र दुबे, कोयला और खान राज्यमंत्री, भारत सरकार द्वारा आज गुरुवार को बिहार एवं उत्तर प्रदेश स्थित एनएच 727 का लगभग 25 किमी मार्ग का आरेखन बदलने के संबंध में सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मिलकर देश हित और खास तौर पर बिहार प्रदेश के मुद्दों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से पूर्व में भी मिलने का अवसर प्राप्त होता रहा है और उनका स्नेह और आशीर्वाद निरंतर मिलता रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में बिहार एवं उत्तर प्रदेश स्थित एनएच 727 का लगभग 25 किमी मार्ग का आरेखन बदलने के संबंध में राज्य सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मांग की गई।
 
कोयला एवं खान मंत्री सतीश चन्द्र दुबे के साथ वाल्मीकीनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राम सिंह बगहा के साथ जन समस्याओं को लेकर नितिन गडकरी को ज्ञापन देकर निम्नलिखित मुद्दों की तरफ ध्यान आकर्षित करवाया गया।
 
जिसमें गंडक नदी में पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा-1 शास्त्री नगर (बगहा ) से जटहा घाट पर आधुनिक सेतु के निर्माण के लिए मंत्री से अनुरोध किया गया। मंत्री ने बताया कि यह योजना स्वीकृत की जा चुकी है और अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। केंदीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी उपरोक्त प्रतिनिधि मंडल की मांगों को लेकर पूरी तरह सकारात्मक रहे और उन्होंने सक्षम अधिकारियों को इन विषयों पर अति-शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
फोटो। 1
 
जटहां घाट वाया शास्त्रीनगर (बगहा) गंडक नदी पर पुल पथ निर्माण की खुशखबरी सुनकर बगहा गंडक नदी दक्षिण बिहार के प्रखंड पिपरासी, दहवा, मधुबनी के दर्जनों गांव की लाखों जनता एवं यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र जटहां बाजार कस्बा में उमंग का माहौल कायम हो गया हैं, खुशी से गदगद पश्चिमी चंपारण बिहार के बगहा शहर वासी और यूपी क्षेत्र के लाखों जनता कोयला एवं खान मंत्री एवं समस्त प्रतिनिधि मंडल की भूरी भूरी प्रसंशा करते थक नही रही हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel