आईसेक्ट विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
अयोध्या के प्रमुख स्थलों का कराया गया भ्रमण
On
हजारीबाग, झारखंड:- आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मानविकी संकाय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत उत्तर प्रदेश स्थित धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल अयोध्या के विभिन्न प्रमुख स्थलों राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल, सरयू नदी, राम की पैड़ी, तुलसी स्मारक भवन, गुप्तार घाटी, नागेश्वर नाथ मंदिर, मणि पर्वत, लता मंगेशकर चौक सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कराया गया। इससे पूर्व आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ व वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार ने कूद स्थित रेलवे स्टेशन पहुंच कर सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को अयोध्या के लिए रवाना किया।
कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थलों, भौगोलिक एवं सामाजिक स्थितियों समेत कई जानकारियां प्राप्त होती है, जो विद्यार्थी जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। बता दें कि अयोध्या का सबसे प्रसिद्ध स्थल राम जन्मभूमि है। यहां एक भव्य राममंदिर निर्माणाधीन है, जो आकर्षण का केंद्र भी है।
वहीं हनुमान गढ़ी अयोध्या की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध मंदिरों में एक है, जिसकी नक्काशी की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण पर गए विद्यार्थियों ने बताया कि अयोध्या भ्रमण से इतिहास के साथ साथ अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक जानकारियां भी प्राप्त हुई। साथ ही ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी भी मिली, जो हमलोगों के इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाता है। उन्होंने बताया कि माता सीता को समर्पित कनक भवन मंदिर की वास्तुकला और सुंदरता अद्वितीय है।
वहीं भगवान राम के पिता राजा दशरथ के निवास स्थान पर बने दशरथ महल में प्राचीन समय की वस्तुओं और शिल्पकला भी देखने का अवसर मिला। भगवान राम के जल समाधि स्थल गुप्तार घाट, रामचरित मानस के रचनाकार और महान संत कवि तुलसीदास के स्मृति में बनाए गए तुलसी स्मारक भवन, मणि पर्वत, नागेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य स्थलों के भ्रमण से उत्साहित विद्यार्थियों ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण ना सिर्फ यादगार बनकर रह जाएगा बल्कि आदर्श जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस पूरे शैक्षणिक भ्रमण समन्वयिका के रूप में डॉ रोजीकांत थीं।
साथ ही विद्यार्थियों का सामुहिक मार्गदर्शन मानविकी संकाय के प्राध्यापक डॉ ओमप्रकाश दास, संजय कुमार दांगी व सबा प्रवीण ने किया। शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियों में गुलशन कुमार, कुंदन कुमार, राजु राणा, ज्योति राणा, अर्चना सिन्हा, सन्नी कुमार, पूजा कुमारी, स्वर्णलता कुमारी, पुष्पलता कुमारी, सागर कुमार, पार्वती कुमारी, अंजलि दास, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, रवि भूषण कुमार, नीतू कुमारी, संध्या कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य के नाम शामिल हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List